ईडी की हवाला कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 4.25 करोड़ रुपये जब्त

0

ईडी ने हवाला कारोबारियों के 9 ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिसमें जयपुर में जौहरी बाजार, विद्याधर नगर, हनुमान नगर में छापेमारी की है।



नई दिल्‍ली, 13 सितम्बर (हि.स.)। प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दिल्‍ली-जयपुर सहित 9 जगहों पर छापेमारी की। ईडी द्वारा हवाला कारो‍बारियों के यहां छापेमारी की इस कार्रवाई में 4.25 करोड़ रुपये जब्‍त किए गए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई में विदेशी मुद्रा के हवाला का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। ईडी ने हवाला कारोबारियों के 9 ठिकानों पर कार्रवाई की है, जिसमें जयपुर में जौहरी बाजार, विद्याधर नगर, हनुमान नगर में छापेमारी की है। ईडी ने कैलाश खंडेलवाल, कमल खंडेलवाल, एमडी बांगड़ और  कुनाल लढ्ढा के यहां छापेमारी की है। ईडी ने कहा है कि उसने विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के तहत कैलाश खंडेलवाल और उनके भाई कमल खंडेलवाल के यहां कार्रवाई की है। छापेमारी में ईडी को खंडेलवाल के यहां भारतीय मुद्रा की जगह अमेरिकी डॉलर, यूरो, पाउंड और हांगकांग में बनाई फर्जी कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इसके अलावा हवाला लेनदेन की पर्चियां भी बरामद हुई हैं, जिसमें दुबई से भारत में मंगाई जा रही सोने की तस्करी के प्रमाण भी हाथ लगे हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *