ईडी ने कोलकाता और पुरुलिया में मारा छापा कोयला तस्करी मामले में

0

कोलकाता, 29 जून (हि.स.)। कोयला तस्करी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मंगलवार को ईडी की टीम ने कोयला तस्करी के सरगना अनुप मांझी और गणेश बागड़िया के कोलकाता और पुरुलिया में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली से ईडी के लगभग 30 अधिकारियों की टीम कोलकाता पहुंची है। यह टीम तीन भाग में बंट कर छापेमारी कर रहे हैं। ईडी के अधिकारियों ने गणेश बागड़िया के लेकडाउन और अनुप मांझी के सीआईटी रोड स्थित फ्लैट और पुरुलिया में उनके ठिकानों पर छापेमारी की है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही है।

उल्लेखनीय है कि हाल में ईडी ने पश्चिम बंगाल कोयला घोटाले के मामले में अनुप माझी की करीब 165 करोड़ रुपये की संपत्ति धनशोधन कानून के तहत कुर्क की थी। इन संपत्तियों में भूमि, फैक्टरी परिसर, संयंत्र, मशीन और दो कंपनियों- इस्पात दामोदर प्राइवेट लिमिटेड व सोनिक थर्मल प्राइवेट लिमिटेड- की संपत्तियां शामिल हैं। दोनों कंपनियों के उत्पादन संयंत्र पश्चिम बंगाल के पुरुलिया और बांकुड़ा में है। कुर्क की गई संपत्ति की कुल कीमत 165.86 करोड़ रुपये बताई गई थी। इसी मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी और रुजिरा बनर्जी के परिवार के सदस्यों से सीबीआई ने पूछताछ कर चुकी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *