मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए ईडी एयर एंबुलेंस देने को राजी

0

चोकसी को लाने के लिए एयर एंबुलेंस देने को तैयार ईडी 13,700 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपित है चोकसी 



नई दिल्‍ली, 23 जून (हि.स.) पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्‍य आरोपित और भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयार शुरू हो गई है। दरअसल प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को मुंबई की एक कोर्ट में इससे संबंधित एक हलफनामा दाखिल किया है।
चोकसी को लाने के लिए एयर एंबुलेंस देने को तैयार ईडी
ईडी ने कोर्ट में दायर अपने हलफनामा में कहा है कि हम मेहुल चोकसी को मेडिकल सुपरविजन में एंटीगुआ से स्‍वदेश लाने के लिए मेडिकल की विशेषज्ञों की टीम और एयर एंबुलेंस देने के लिए भी तैयार हैं। दरअसल पिछली बार चोकसी ने अपने  हलफनामे में कहा था कि मेरा स्‍वास्‍थ्‍य खराब है। इसलिए ईडी और सीबीआई एंटीगुआ आकर हमसे पूछताछ कर सकती हैं।
13,700 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोपित है चोकसी
मेहुल चोकसी 13,700 करोड़ रुपये के पंजाब‍ नेशनल बैंक घोटाले में आरोपित है। वह देश छोड़कर भाग हुआ है। 15 जनवरी,  2018 को उसे एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता भी मिल चुकी थी। उसके बाद से चोकसी वहीं रह रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *