शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत की पत्नी को ईडी का नोटिस

0

मुंबई, 27 दिसम्बर (हि.स.)। शिवसेना प्रवक्ता एवं राज्यसभा के सदस्य संजय राऊत की पत्नी वर्षा राऊत को रविवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक घोटाले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में वर्षा को 29 दिसम्बर को ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।
शिवसेना प्रवक्ता राऊत ने पत्रकारों से कहा कि वह इस मामले में अलग से पत्रकार वार्ता कर विस्तृत जानकारी देंगे। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. किरीट सोमैया ने कहा कि को-आपरेटिव बैंक घोटाले में 10 हजार से अधिक खाताधारकों के साथ अन्याय हुआ है। इस मामले में सांसद राऊत का परिवार लाभार्थी है अथवा नहीं, इसका खुलासा खुद राऊत को करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राकांपा नेता एकनाथ खडसे को ईडी ने पुणे स्थित भोसरी एमआईडीसी जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए 30 दिसम्बर को तलब किया है। इसी तरह ईडी इस समय मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक और उनके दोनों बेटों से भी पूछताछ कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *