नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में तृणमूल कांग्रेस के पांच नेताओं को ईडी का नोटिस

0

कोलकाता, 27 अगस्त (हि. स.)। लाखों रुपये घूस लेकर फर्जी कंपनी को मदद करने के नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में फंसे तृणमूल कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है। इन नेताओं के नाम है- सांसद सौगत राय, काकोली घोष दस्तीदार, अपरूपा पोद्दार, मंत्री शुभेंदु अधिकारी और तृणमूल कांग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ता तथा पूर्व राज्यसभा सांसद कुणाल घोष।
ईडी सूत्रों के अनुसार इन सभी नेताओं को कुछ दस्तावेज लेकर ईडी दफ्तर में आने को कहा गया है। सॉल्टलेक के सीजीओ कंपलेक्स स्थिति ईडी दफ्तर में इन नेताओं को पहुंचना है। इन्हें जल्द से जल्द सारे दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। इनसे पूछताछ भी हो सकती है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इसे दुराग्रह से की गई कार्रवाई करार दिया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि चुनाव के समय सत्तारूढ़ पार्टी पर दबाव बनाने के लिए ईडी को सक्रिय किया गया है। कोलकाता के प्रशासक फिरहाद हकीम ने भी कहा कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष पर दबाव बनाना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि 2016 के विधानसभा चुनाव से पहले स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल किया गया था। इसमें देखा गया था कि नारद न्यूज़ पोर्टल के सीईओ मैथ्यू सैमुअल एक फर्जी कंपनी के सीईओ बने थे और तृणमूल कांग्रेस के 12 नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने नेताओं को पांच लाख रुपये का घुस दिया था जिसके एवज में नेताओं ने उनकी फर्जी कंपनी को कारोबार फैलाने में मदद का आश्वासन दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *