यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की ईडी कस्टडी 20 मार्च तक बढ़ी

0

मुंबई, 16 मार्च (हि.स.)। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) कोर्ट ने सोमवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी 20 मार्च तक बढ़ा दी है। राणा कपूर को 7 मार्च को ईडी ने 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज विभिन्न कंपनियों को दिए जाने के मामले में गिरफ्तार किया था। पीएमएलए कोर्ट ने सोमवार को दूसरी बार राणा कपूर की ईडी कस्टडी बढ़ाई है। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने राणा कपूर की ईडी कस्टडी सोमवार तक बढ़ाई थी।
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की कस्टडी बुधवार को समाप्त हो रही थी। इसी वजह से ईडी ने राणा कपूर को सोमवार को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राणा कपूर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। यस बैंक की ओर 30 हजार करोड़ रुपये का कर्ज विभिन्न कंपनियों को दिया गया है। जांच में 20 हजार करोड़ रुपये का बैड लोन दिए जाने का खुलासा हुआ है। इसी वजह से ईडी कस्टडी बढ़ाया जाना जरूरी है। इस पर विशेष कोर्ट ने राणा कपूर की ईडी कस्टडी 20 मार्च तक बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने भी राणा कपूर, उनकी पत्नी बिंदू व 3 बेटियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सीबीआई की आर्थिक ब्रांच इस मामले की अलग से जांच कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *