ईडी ने हुमायूं मर्चेंट को किया गिरफ्तार

0

हुमायूं मर्चेंट की गिरफ्तारी से इकबाल मिर्ची का तगड़ा झटका लगा है। मर्चेंट, मिर्ची की अवैध संपित, कारोबार और राजनीतिक साठगांठ की अहम कड़ी है।



नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (हि.स.)। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी इकबाल मिर्ची पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने मंगलवार को इकबाल मिर्ची के करीबी हुमायूं मर्चेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास इकबाल मिर्ची की पॉवर ऑफ अटॉर्नी है। उसे दोपहर बाद मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा।
हुमायूं मर्चेंट की गिरफ्तारी से इकबाल मिर्ची का तगड़ा झटका लगा है। मर्चेंट, मिर्ची की अवैध संपित, कारोबार और राजनीतिक साठगांठ की अहम कड़ी है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से जुड़े कुछ विवादास्पद प्रापर्टी के सौदों में भी इसकी भूमिका सामने आ चुकी है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मुंबई की वर्ली लैंड डील में हुमांयू मर्चेंट अहम किरदार है। मर्चेंट की गिरफ्तारी से आने वाले दिनों में प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *