फ्लैट देने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला मोंटी चड्ढा गिरफ्तार

0

मोंटी चड्ढा शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा का बेटा है। वर्ष 2012 में पिता एवं चाचा हरदीप के बीच गोली चली थी, जिसमें पिता की मौत हो गई है। इसके बाद से मोंटी ही शराब से लेकर रियल एस्टेट का कारोबार संभाल रहा था।



नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। नोएडा में लोगों का पैसा लेकर उन्‍हें फ्लैट उपलब्‍ध नहीं कराने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शराब कारोबारी पोंटी चड्ढा के बेटे बिल्डर मनप्रीत उर्फ मोंटी चड्ढा को गिरफ्तार किया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित पर लोगों को फ्लैट उपलब्‍ध नहीं कराने और उनसे धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये ठगने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपित का लुक ऑउट सर्कुलर(एलओसी) खुला हुआ था।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि मोंटी ने उन्हें आठ माह के भीतर फ्लैट देने का अश्वासन दिया था। आरोपित ने पहले ही पूरे रुपये ले लिए थे। पीड़ित के अनुसार आवंटन के बारे में पूछे जाने पर मोंटी हर बार बात को टाल देता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि बुधवार को मोंटी दिल्ली एयरपोर्ट से फुकेट भागने की तैयारी में है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने बुधवार देर शाम उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
सस्ते फ्लैट के नाम पर की ठगी
पीड़ित रमेश के अनुसार मोंटी चड्ढा ने कई निर्माण कंपनियां बनाकर सस्ते फ्लैट देने के नाम पर कई लोगों से रुपये लिए थे। रुपये लेने के बाद आरोपित ने आठ माह के भीतर सबको फ्लैट देने का अश्वासन दिया था लेकिन अभी तक किसी को फ्लैट नहीं मिला। मोंटी चड्ढा पर 100 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *