नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा मिलाकर कुल चार सीटों के लिए उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सभी सीटों पर 25 नवम्बर को मतदान होगा और 28 नवम्बर को नतीजे आएंगे।
चुनाव आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर इनकी जानकारी दी। इसमें उत्तराखंड की पिथौरागढ़, पश्चिम बंगाल की कालियागंज (अनुसूचित जाति), करीमपुर, खड़गपुर सदर सीट शामिल है। इनके लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर, नामांकन की अंतिम तिथि छह नवम्बर, नामांकन की जांच की तिथि सात नवंबर, नाम वापसी की अंतिम तिथि 11 नवम्बर, मतदान की तिथि 25 नवम्बर और मतगणना की तिथि 28 नवम्बर है।