अमरनाथ यात्रा के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की होगी घोषणा

0

चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए अमरनाथ यात्रा पूरी होने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।



नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए अमरनाथ यात्रा पूरी होने के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करेगा।

विज्ञप्ति जारी कर चुनाव आयोग ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-324 के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए आयोग ने एकमत से जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत तक चुनाव कराने पर सहमति जताई है।

इसमें आगे कहा गया है कि आयोग लगातार जम्मू-कश्मीर के हालात पर नजर रखे हुए है और हर क्षेत्र से सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है। अमरनाथ यात्रा पूरी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़े कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इस साल अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *