श्रीलंका ईस्टर हमले : अदालत ने 12 फरवरी तक बढ़ाई 61 आरोपियों की रिमांड

0

बैटीकालोआ हाईकोर्ट ने इनका रिमांड 12 फरवरी तक बढ़ा दिया है।



कोलंबो, 30 जनवरी (हि.स.)। श्रीलंका की अदालत ने गुरुवार को ईस्टर हमले मामले में आरोपी 61 लोगों की रिमांड को 12 फरवरी तक बढ़ा दिया है।

पुलिस ने बताया कि सभी 61 आरोपी स्थानीय इस्लामिस्ट चरमपंथी समूह नेशनल तौहीद जमात के सदस्य हैं। बैटीकालोआ हाईकोर्ट ने इनका रिमांड 12 फरवरी तक बढ़ा दिया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 अप्रैल को चर्च और होटलों पर सिलसिलेवार धमाकों को अंजाम दिया था, जिसमें कई भारतीयों समेत 258 लोग मारे गए थे।

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली थी, पर सरकार ने नेशनल तौहीद जमात को इस मामले में दोषी ठहराया है। अभी तक लगभग 300 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। देश में अप्रैल से अगस्त तक चार महीने के लिए आपातकाल लागू किया गया था।

पुलिस ने इस मामले में इसी हफ्ते पूर्व प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे का बयान भी दर्ज किया था। विक्रमसिंघे और तत्कालीन राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना के नेतृत्व वाली सरकार को खुफिया जानकारी के बाद भी देश में हुए आतंकी हमले रोकने में नाकाम रहने का दोषी ठहराया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *