नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार दोपहर बाद भूकंप
के झटके महसूस किये गए। पाकिस्तान में लाहौर से 173 किमी. दूर जाटलान भूकम्प का केंद्र बताया गया है। रिक्टर पैमाने पर भूकम्प की तीव्रता 6.1 आंकी गई है।
राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शाम करीब 4.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी इसका असर दिखा है। इसके अलावा जम्मू के राजौरी और पूंछ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी कहीं से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। शुरुआती जानकारी में तीव्रता 6.1 मापी गई है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के लाहौर में है।