एक दिन में छह भूकंप के झटकों से सौराष्ट्र और कच्छ में फैली दहशत

0

सबसे अधिक 3.6 का भूकंप का केंद्र कच्छ में खवाड़ा से 35 किलोमीटर उत्तर पूर्व में थागुजरात के भरूच, धरोई, भचाऊ, कच्छ व पालघर में महसूस किये गये भूकंप के झटके



भरूच/अहमदाबाद, 03 अगस्त (हि.स.)। राज्य में कल आधी रात से लेकर आज शाम तक भूकंप के छह झटके दर्ज किये गये। इनमें सबसे अधिक तीव्रता के भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 थी और इसका केन्द्र पाकिस्तान की सीमा के पास कच्छ के खवाड़ा से 35 किलोमीटर दूर बताया। इसके अलावा भरूच में लगे भूकंप की तीव्रता 3.3 थी, इसका केन्द्र भरुच से  7 किमी दूर था। अन्य भूकंप के झटकों की तीव्रता इनसे कम की थी। भूकंप ने आज भरूच, धरोई, भचाऊ, कच्छ और पालघर को हिला दिया। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई।
भरुच में आज शाम 5.19 बजे 3.3 तीव्रता के झटके ने पूरे शहर को हिला दिया। रक्षाबंधन के दिन आए झटके से लोगों मेे दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप के झटके की भरूच कलेक्टर ने पुष्टि की है। अभी तक किसी के हताहत होने और कोई नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है।
इससे पहले आज सुबह 7:39 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र कच्छ में खवाड़ा से 35 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था। फिर दोपहर 12:06 बजे,भचाऊ से 12 किमी उत्तर पूर्व में 1.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। दोपहर 12:56 बजे उत्तर गुजरात में धरोई से उत्तर-पश्चिम में 11 किमी की दूरी पर 1.3 तीव्रता का भूकंप आया। फिर 1:01 बजे, कच्छ के फतेहगढ़ से 15 किमी उत्तर पश्चिम में 2.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। दोपहर 1.19 बजे राजकोट के पास भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका केन्द्र 26 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। शाम 5.19 बजे भरूच में 3.3 तीव्रता के भूकंप ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। इसका केंद्र 7 किमी दक्षिण-पूर्व में ज़गहड़िया के मुलद गोवल्ली के बीच बताया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *