तेलंगाना ने बनाया देश का पहला ई-वोटिंग ऐप, घर बैठे मतदान कर पाएंगे मतदाता
हैदराबाद, 08 अक्टूबर (हि.स.)। तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग ने सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) के साथ मिलकर देश में पहला ई-वोटिंग ऐप तैयार किया है। इसकी मदद से मतदान केंद्र नहीं पहुंच पाने वाले मतदाता घर से ही वोटिंग कर सकेंगे। इस ऐप के जरिए अब मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए बुजुर्गों, विकलांग और गंभीर बीमार मतदाताओं को मतदान केंद्र जाकर लंबी कतार में प्रतीक्षा करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार ई वोटिंग सॉल्यूशन स्मार्टफोन पर आधारित एक ऐसी व्यवस्था होगी, जिसके जरिए मतदाता कहीं से भी अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेगा।
तेलंगाना राज्य सरकरा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इमर्जिंग टेक्नोलॉजी विभाग ने तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग का भरपूर साथ दिया है। इसमें कुछ जरूरतों को पूरा करने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सीडैक) को सहयोग लिया है। देश के चुनाव की व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाले महत्वकांक्षी इस परियोजना में आईआईटी भिलाई के निर्देशक प्रोफेसर रजत मोना समेत आईआईटी मुंबई और मुंबई के तमाम प्रोफेसरों ने अहम भूमिका अदा की।
राज्य सरकार ने ई-वोटिंग सॉल्यूशन को आगामी चुनाव में इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत आईटी प्रोफेशनल समेत कई ऐसे लोगों को मतदान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी, जो मजबूरीवश मतदान के अधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एस ऐप को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया गया है और इसका परीक्षण करने के लिए खम्मम जिले में ‘डमी’ (नकली)चुनाव कराया जा रहा है। जिसके लिए इस ऐप पर आठ से 18 अक्टूबर के बीच पंजीकरण किया जाएगा और फिर 20 अक्टूबर को कृत्रिम मतदान होगा।
तेलंगाना राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रधान सचिव रंजन के मुताबिक चुनाव आयोग का सहयोग और तकनीकी पर भरोसा भारत की इस दिशा में बढ़ती हुई ताकत का सबूत है। ई वोटिंग सॉल्यूशन अंग्रेजी और तेलुगु भाषा में काम करेगा। साथ ही इसमें मतदान करने के तरीके की जानकारी देने वाला वीडियो भी मौजूद होगा। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके वोटिंग करने के तरीके की जानकारी ली जा सकेगी।