दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष की फेसबुक पोस्ट पर विवाद, पुलिस में शिकायत
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम खान की एक फेसबुक पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू सेना की ओर से इस संबंध में दिल्ली पुलिस को शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भाजपा और हिंदूवादी नेताओ के इस मामले पर सोशल मीडिया पोस्ट केबाद सियासत गर्मा गई है।
मैंने देश के खिलाफ कभी नहीं बोला: जफरूल इस्लाम
अपने फेसबुक पोस्ट पर सफाई देते हुए जफरूल इस्लाम ने सभी देश के खिलाफ बोलने के सभी आरोपो को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने मुल्क के बाहर कभी मुल्क के खिलाफ काम नहीं किया है। जफरूल इस्लाम में अपने पोस्ट पर स्पष्टता जाहिर करते हुए कहा है कि कुछ लोग हिंदुत्व का मतलब भारत से जोड़ रहे हैं। यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि बेवजह इसे विवाद खड़ाकर किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया के ऊपर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है जो भी लोग मेरे पोस्ट के आधार पर गलत तथ्यों को सामने रख रहे है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
फेसबुक पोस्ट केबाद सियासत गर्मा गई है। पूर्व मंत्री और भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उधर भाजपा और हिंदूवादी दलों से जुड़े नेता लगातार सोशल मीडिया पर दिल्ली अल्पसंख्क आयोग अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।