आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल में हो रहा सुधार : वित्त मंत्रालय

0

सितंबर में प्रतिदिन औसतन 15.55 लाख करदाताओं ने किया लॉग इन

2021-22 के लिए 1.19 करोड़ आयकर रिटर्न किया जा चुका है दाखिल



नई दिल्ली, 09 सितम्बर (हि.स.)। आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है। वित्त मंत्रालय नियमित तौर पर इसकी सेवा प्रदाता आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के साथ इसमें आ रही तकनीकि समस्याओं के समाधान की निगरानी कर रहा है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल की कई तकनीकी समस्याओं का लगातार समाधान किया जा रहा है। इस पोर्टल पर विभिन्न तरह की फाइलिंग से जुड़े आंकड़ों में एक सकारात्मक रुझान दिखाई दिया है। मंत्रालय के मुताबिक सितंबर में प्रतिदिन औसतन 15.55 लाख से ज्यादा करदाता ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन कर रहे हैं, जबकि 7 सितम्बर, 2021 तक 8.83 करोड़ से अधिक करदाताओं ने इस पोर्टल पर लॉग इन किया है।

मंत्रालय ने बताया कि सितम्बर, 2021 में प्रतिदिन की आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइलिंग बढ़कर 3.2 लाख हो गई है, जबकि आकलन वर्ष (एवाई) 2021-22 के लिए 1.19 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। इनमें से 76.2 लाख से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न दाखिल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल की ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometax.gov.in का शुभारंभ 7 जून, 2021 को किया गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *