प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की ई नीलामी की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर
नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों की ई- नीलामी की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है। शनिवार को दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉर्डन आर्ट में रखे गए उपहारों को देखने केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन उपहारों की ई नीलामी से हुई आय नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। इसलिए लोगों को बढ़चढ़ कर इन उपहारों के लिए बोली लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तीसरा मौका है जब प्रधानमंत्री को मिले 1348 उपहारों को ई -नीलाम किया जा रहा है।
इन उपहारों में टोकियो ऑलंपिक खेलों में विजेताओं के भाले, बैटमिंटन, हॉकी के साथ राम मंदिर के मॉडल, चार धाम मॉडल सहित कई नायाब चीजें शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस ई-नीलामी की शुरुआत 17 सितंबर को हुई थी। ई- ऑक्शन के जरिए जो भी बोली लग रही है। उसका पल-पल का डाटा मौजूद है। किस उपहार की कितनी बोली लग चुकी है, ये आप ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते हैं। इसके बाद आप अपनी तरफ से बोली लगा सकते हैं।