निधन दुबई के डिप्टी रूलर शेख हमदान बिन राशिद का

0

दुबई, 24 मार्च (हि.स.)। दुबई के डिप्टी रूलर और संयुक्त अरब अमीरात के वित्त मंत्री शेख हमदान बिन राशिद का निधन हो गया है। उनके भाई  ने इस बात की जानकारी दी है। शेख हमदान 75 साल के थे। उन्होंने शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम के अधीन डिप्टी लीडर के तौर पर काम किया।

शेख हमदान बिन राशिद संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के पद पर भी काम कर चुके हैं। एमीरात के अधिकारियों ने उनकी मौत का कोई कारण नहीं बताया, किंतु इसकी पुष्टि की है। शेख हमदान कई दिनों से बीमार चल रहे थे।

कुछ समय पहले वह अपना सर्जरी कराने के लिए विदेश गए थे। उनके भाई शेख मोहम्मद ने उनके ठीक होने की कामना की थी। य़ूएई में जब पहले मंत्रिमंडल की स्थापना की गई थी तो शेख हमदान उसके वित्त मंत्री बने थे।  उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की बैठक में एमीराती प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था। साथ ही अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन का भी नेतृत्व किया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *