पटना, 02 फरवरी (हि.स.)।बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से आज उनके जनता दरबार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन विधायकों ने मुलाकात की।तारकिशोर प्रसाद से राजद के विधायकों का मिलना चर्चा का विषय बन गया है।
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद प्रत्येक मंगलवार को फरियाद सुनते हैं। इसी क्रम में आज भी आम लोगों की फरियाद सुनने के लिए जनता दरबार में बैठे थे। इसी बीच तारकिशोर से मिलने वाले राजद विधायकों में प्रो चंद्रशेखर, विभा देवी और राम विशुन सिंह लोहिया पहुंच गए।
इस बाबत डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर कोई विधायक हमारे साथ आना चाहे तो, उसका हम स्वागत करेंगे,लेकिन आज ऐसी कोई बात नहीं हुई है।तीनों विधायक ने अपने क्षेत्र के विकास के साथ केवल शिष्टाचार मुलाकत की है।डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि किसी तरह की राजनीतिक खिचड़ी नहीं पक रही है, राजद के सभी विधायक अपने काम से आए थे। क्षेत्र के विकास की बात करने जनता दरबार में पहुंचे थे।
मत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर डिप्टी सीएम ने साफ कर दिया है कि भाजपा की तरफ से विलंब नहीं है। सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इससे पहले सोमवार की देर रात तक दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार भाजपा के सभी प्रमुख नेताओं की बैठक हुई थी। आलाकमान के साथ बिहार भाजपा के नेताओं की बैठक के बाद मंगलवार की सुबह पटना पहुंचे। हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आगामी आठ फरवरी ,यानी मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
दूसरी ओर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मिलकर निकले विधायक चंद्रशेखर यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके तारकिशोर प्रसाद से व्यक्तिगत संबंध हैं। यह मुलाकात इसी वजह से हुई। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मधेपुरा के विकास को लेकर चर्चा हुई। राजद में किसी प्रकार की टूट की आशंकाओं को खारिज करते हुए विधायक ने कहा कि राजद कभी भी टूट नहीं सकता। वहीं तीन विधायकों के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात पर राजद ने कहा है कि हम काम के सिलसिले में मिलने गए थे।
राजद के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद सिर्फ भाजपा के नेता नही हैं, बल्कि बिहार के डिप्टी सीएम भी हैं। विपक्ष को भी कोई काम होगा तो मिलना जुलना लगा रहेगा। राजद के तीनों विधायक लालू प्रसाद के पक्के समर्थक हैं। इधर से उधर जाने का सवाल ही नहीं उठता है।