डूटा :आंध्रा यूनिवर्सिटी से जोड़ने की मांग अनुचित श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को

0

नई द‍िल्‍ली, 20 फरवरी (हि.स.)। द‍िल्‍ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(डूटा) ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में स्थित श्रीवेंकटेश्वर कॉलेज को आंध्रा यूनिवर्सिटी से जोड़े जाने की आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की मांग को अनुचित करार दिया है।
डूटा के अध्‍यक्ष राजीव रे ने शनिवार को कहा क‍ि श्री वेंकटेश्वर कॉलेज केंद्रीय विश्वविद्यालय के तौर पर आंध्र प्रदेश सहित देश भर के सभी छात्रों के लिए खुला है। उन्‍होंने कहा क‍ि डूटा आंध्र प्रदेश सरकार की मांग के खिलाफ श्री वेंकटेश्वर कॉलेज स्टाफ एसोसिएशन के साथ खड़ा है।
देश की राजधानी दिल्‍ली में आंध्र प्रदेश के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्‍होंने विशाखापत्तनम स्थित आंध्र प्रदेश विश्वविद्यालय को श्री वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली से जोड़ने के लिए अनुमति मांगी थी।
उन्‍होंने कहा कि आंध्र सरकार ने दावा किया है कि कॉलेज की स्‍थापना में उन्‍होंने वित्तीय अनुदान दिया और उनके मार्गदर्शन से कॉलेज ने उच्च रैंकिंग पाई है जबकि आंध्र सरकार इस तथ्य को नजरअंदाज कर रही है कि एसवीसी ने खुद को दिल्ली विश्वविद्यालय के ढांचे के भीतर एक प्रमुख संस्थान के रूप में स्थापित किया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *