डीयू के नॉन-कॉलेजिएट कॉलेजों में 80 फीसद से कम अंक वाली छात्राओं को प्रवेश का मौका
नई दिल्ली, 14 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में बीए (प्रोग्राम) और बीकॉम पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए रविवार को पहली कट ऑफ सूची जारी कर दी। अधिकांश कॉलेजों की पहली कट ऑफ लिस्ट में सामान्य श्रेणी के लिए बीए प्रोग्राम में 74 प्रतिशत और बीकॉम में 78 प्रतिशत रही है।
यह कट ऑफ सूची छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा सोमवार को एनसीडब्ल्यूईबी और उसके सभी शिक्षण केंद्रों के नोटिस बोर्ड पर भी देख सकते हैं। इस सूची के आधार पर संभी संबंधित शिक्षण केंद्रों में 15, 16 और 17 जुलाई को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक दाखिला लिया जा सकेगा।
नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड ने पहला कट ऑफ जारी किया। सामान्य श्रेणी की बात करें तो मिरांडा हाउस और हंसराज में बीकॉम के लिए 85 प्रतिशत जबकि एसजीजीएससी ऑफ कॉमर्स पीतमपुरा में 80 प्रतिशत, रामानुजन कॉलेज में 82 प्रतिशत के अलावा सभी कॉलेजों ने पहली सूची में 80 प्रतिशत से कम कट ऑफ रखा है। इसमें सबसे कम साउथ कैंपस के मोतीलाल नेहरु कॉलेज में 75 प्रतिशत है। इसके अलावा शेष कॉलेज में यह अंक प्रतिशत औसतन 78 प्रतिशत है।
सामान्य श्रेणी के लिए बीए कार्यक्रम के लिए मिरांडा हाउस और हंसराज में 85 प्रतिशत, रामानुजन कॉलेज में 80 प्रतिशत है जबकि शेष कॉलेजों में औसतन 76 प्रतिशत है।