डीयू ने एडहॉक शिक्षकों की बहाली के संबंध में कॉलेजों को भेजा पत्र

0

प्रशासन ने इस अंतरिम अवधि में अकादमिक गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए एडहॉक, अस्थायी, अनुबंध और अतिथि संकाय की नियुक्ति का आदेश दिया है।



नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन ने शुक्रवार को सभी कॉलेजों और संस्थानों को स्थायी पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति तय समय में पूरा करने को कहा है। प्रशासन ने इस अंतरिम अवधि में अकादमिक गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिए एडहॉक, अस्थायी, अनुबंध और अतिथि संकाय की नियुक्ति का आदेश दिया है।

डीयू के असिस्टेंट रजिस्ट्रार(कॉलेज) की तरफ से आज सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व संस्थानों के निदेशकों को एक पत्र भेजा गया है। इसमें शिक्षकों की नियुक्तियों के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) की ओर जारी 28 अगस्त के सुर्कलर का हवाला दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि डीयू में लगातार तदर्थ शिक्षकों के समायोजन और प्रमोशन की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(डूटा) का प्रदर्शन जारी है। इस बीच यूजीसी ने गुरुवार को डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश त्यागी को पत्र लिखकर पांच दिसंबर को एमएचआरडी के साथ हुई शिक्षकों की बैठक के बाद शिक्षक भर्ती के संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी। साथ ही कहा गया कि जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती तब तक तद‌र्थ, अस्थायी, अनुबंध व अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जाए।

बीते बुधवार को डूटा ने अपनी मांगों को लेकर यूजीसी के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा था। डूटा के इसी ज्ञापन के आधार पर यूजीसी ने डीयू प्रशासन को पत्र जारी किया था। वहीं बीते दिनों डीयू के कुछ कॉलेजों से तदर्थ शिक्षकों को हटाने की खबर के बाद शिक्षकों में रोष व्यप्त है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *