अब सीमा पर 1000 फीट से नीचे उड़ रहे ड्रोन को निशाना बना सकेंगे सुरक्षा बल

0

हालांकि 1000 फिट से ऊपर उड़ने वाले किसी ड्रोन को निशाना बनाने के लिए संबंधित एजेंसियों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।



नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन के माध्यम से हथियारों और नशीली दवाओं के स्मगलिंग के प्रयासों के बीच अब सुरक्षा बलों को 1000 फुट और उससे नीचे उड़ने वाले ड्रोन को निशाना बनाने की अनुमति मिल गई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार करते और हवा में उड़ते दिखाई देने वाले 1000 फिट से नीचे उड़ रहे ड्रोन को मार गिराने का अधिकार मिल गया है।

हालांकि 1000 फिट से ऊपर उड़ने वाले किसी ड्रोन को निशाना बनाने के लिए संबंधित एजेंसियों से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि 1000 फिट से ऊपर उड़ने वाला कोई  विमान भी हो सकता है।

हाल ही में कुछ खबरें आई हैं जिसमे सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने चीन में तैयार छोटे ड्रोन के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब के निकट हथियार व ट्रक की सप्लाई करते हुए देखा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *