बड़ी राहत कोरोना कोहराम के बीच , भारत में खोजी गयी दवा आज होगी लॉन्च
नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरी खबर आयी है। यह खबर देश की रक्षा के लिए तरह-तरह की खोज के लिए समर्पित संगठन डीआरडीओ ने दी है। इस संगठन की ओर से खोजी गयी एक नयी दवा से कोरोना मरीजों का बहुत तेजी से इलाज हो सकेगा। नई दवा ‘2-डीजी’ के नाम से आज ही लॉन्च होने जा रही है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडी) की ओर से तैयार दवा को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लॉन्च करेंगे।
ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीआई) के मुताबिक इमरजेंसी यूज के लिए इस दवा को डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस (आइएनएमएस) ने हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के साथ मिलकर तैयार किया है। इसके सभी क्लीनिकल परीक्षण सफल रहे हैं।
नई दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) कोरोना के इलाज में बड़ा परिवर्तन ला सकती है। खास बात यह है कि लांच होने के साथ ही इस दवा की पहली खेप भी सुलभ हो जायेगी। डीआरडीओ के अधिकारियों के मुताबिक, भविष्य में दवा के उत्पादन में और अधिक तेजी लायी जायेगी।