डॉ. संजय राय ने बढ़ाया बलिया का मान वैश्विक पटल पर

0

बलिया, 16 फरवरी (हि.स.)। कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ के मुख्य अनुसंधानकर्ता एम्स दिल्ली के चिकित्सक डॉ. संजय राय का उनके गृह जिले में सोमवार देर शाम स्वागत किया गया। जिले के लोगों ने कहा कि डॉ. संजय राय ने वैश्विक पटल पर जिले का मान बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ. संजय राय बलिया के लिलकर गांव के निवासी हैं। लंबे समय बाद वे अपने गांव आए हुए हैं। इस सिलसिले में उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। शहर में जिले के बुद्धिजीवियों द्वारा भारतीय वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ के मुख्य अनुसंधानकर्ता डॉ. संजय राय का अभिनन्दन किया। जहां वक्ताओं ने कहा कि डॉ. संजय राय जी ने देश का मान वैश्विक पटल पर बढ़ाकर बलिया को गौरवान्वित किया है।
वहीं, संजय राय ने भी कहा कि बलिया के सम्मान को कभी झुकने नहीं दूंगा। यहां की मिट्टी हमेशा कुछ नया करने को प्रेरित करती रहती है। इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रशेखर पांडेय, दुबेछपरा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पर्यावरणविद डॉ. गणेश पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य मेजर दिनेश सिंह, करुणानिधि तिवारी, दिनेश पाठक, लल्लन पांडेय, राजेश राय, अंकित मिश्र, डॉ. चन्दन प्रसाद, रामकिंकर सिंह, हरेंद्र मिश्र, विद्यार्थी परिषद के मनीष आदि उपस्थित रहे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *