डॉ. पंकज मित्तल बनी भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव

0

मित्तल ने पदभार ग्रहण कर लिया है और वह इस पद पर पांच साल रहेंगी। संघ के 94 सालों के इतिहास में मित्तल दूसरी महिला हैं, जिन्हें महासचिव बनाया गया है।



नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में अतिरिक्त सचिव डॉ पंकज मित्तल को भारतीय विश्वविद्यालय संघ का महासचिव नियुक्त किया गया है।

मित्तल ने पदभार ग्रहण कर लिया है और वह इस पद पर पांच साल रहेंगी। संघ के 94 सालों के इतिहास में मित्तल दूसरी महिला हैं, जिन्हें महासचिव बनाया गया है।

पिछले तीन दशकों में वह उच्च शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर चुकी हैं।

भारतीय विश्वविद्यालय संघ की स्थापना 23 मार्च, 1925 को की गई थी। यह विश्वविद्यालयों के बीच उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर आपसी तालमेल के लिए बनाई गई थी। इसका काम विश्वविद्यालयों के कोर्स, पाठ्यक्रम व मानकों का मूल्यांकन करना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *