‘महाराजा की जयंती पर जम्मू-कश्मीर में सार्वजनिक अवकाश घोषित हो’

0

कांग्रेस नेता ने राज्यपाल को याद दिलाया है कि महाराजा हरि सिंह की वजह से ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना था।



नई दिल्ली, 20 सितम्बर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व महाराजा हरि सिंह की जयंती पर 23 सितम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इस बारे में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पत्र लिखा है। उल्लेखनीय है कि कर्ण सिंह , हरि सिंह के पुत्र हैं।

कर्ण सिंह ने पत्र में कहा है कि ‘कई वर्षों से मेरे पिता महाराजा हरि सिंह की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग हो रही है। वास्तव में मेरे दोनों बेटों ने कुछ साल पहले विधान परिषद में इस आशय का संकल्प पारित कराया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महाराजा की जयंती सोमवार 23 सितम्बर को होगी।’

कांग्रेस नेता ने राज्यपाल को याद दिलाया है कि महाराजा हरि सिंह की वजह से ही जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना था। उन्होंने 26 अक्टूबर 1947 को विलय के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे। वह प्रगतिशील और दूरदर्शी प्रशासक थे। उदाहरण के लिए 1929 में उन्होंने राज्य के सभी मंदिरों के द्वार दलितों के लिए खोल दिए थे।उन्होंने कहा, ‘मैं सरकार से इस दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का आग्रह करता हूं।’

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *