डॉ. कफील खान मुंबई में गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

0

उन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के खिलाफ  भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।



मुंबई, 30 जनवरी (हि.स.)। यूपी एटीएस ने मुंबई पुलिस के सहयोग से गोरखपुर  बीआरडी मेडिकल कॉलेज के निलंबित डॉक्टर कफील खान को मुंबई एयरपोर्ट पर बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। उन पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के खिलाफ  भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।
13 दिसम्बर को अलीगढ़ सिविल लाइन थाने में  डॉक्टर कफील खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में कहा गया था कि उन्होंने 12 दिसम्बर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए  के खिलाफ प्रदर्शन के  दौरान विवादित बयान  दिया। कफील ने अपने भाषण में कहा था- ‘ मोटा भाई हर किसी को हिंदू या मुस्लिम बनना सिखा रहा है, लेकिन एक इंसान नहीं। आरएसएस के अस्तित्व में आने के बाद से वह संविधान में विश्वास नहीं करता। सीएए मुसलमानों को दूसरी श्रेणी का नागरिक बनाता है और बाद में उन्हें एनआरसी के कार्यान्वयन के साथ परेशान किया जाएगा।’ इस शिकायत के बाद कफील भूमिगत हो गया था। मुंबई में गिरफ्तारी के बाद देररात उसे सहार पुलिस स्टेशन में रखा गया। |

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *