पटना,15 जून( हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर ,वैशाली,शिवहर,सीतामढ़ी और समस्तीपुर जिलों में चमकी बुखार से बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थमते देख केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा.हर्षवर्धन रविवार को मुजफरपुर जायेंगे। वे एसकेएमसीएच अस्पताल में पीड़ित बच्चों के इलाज का जायजा लेकर पटना लौटकर राज्य एवं केन्द्र सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों अनुसार डा.हर्षवर्धन रविवार को पूर्वाहन 7.45 बजे नयी दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। वहां से सीधे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। बीमार बच्चों की हालत देखने के बाद पटना में समीक्षा बैठक कर शाम में दिल्ली लौट जायेंगे।
राज्य सरकार की ओर से चमकी बुखार से पीड़ितों को लेकर शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में दोपहर एक बजे तक कुल 69 बच्चों की मौत हो चुकी है। इनमें चार बच्चों की मौत शनिवार तक हुई है। एसकेएमसीएच में 197 और केजरीवाल अस्पताल में 91 बच्चे भर्ती हुए हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने चार दिन पहले मुजफ्फरपुर आने का तय कार्यक्रम रद कर दिया था। वे दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आकर मुजफ्फरपुर मे बीमार बच्चों के इलाज का जायजा लेने के बाद पटना में रूककर एम्स की विस्तार योजनाओं को लेकर बैठक करने वाले थे। उन्होंने नयी दिल्ली में ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के साथ बैठक की। इस बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्रीअश्विनी कुमार चौबे भी साथ थे।