विकास वैभव समेत दस आईपीएस को मिलेगी प्रोन्नति

0

शोभा अहोतकर को एडीजी से डीजी बनाने पर डीपीसी की मुहर



पटना, 28 दिसम्बर (हि.स.) । बिहार सरकार ने कुल दस आईपीएस अधिकारियों की प्रोन्नत्ति का रास्ता साफ़ कर दिया है। सोमवार को विभागीय प्रोन्नत्ति समिति (डीपीसी) की बैठक में कुल नौ आईपीएस अफसरों की प्रोन्नत्ति पर मुहर लगी है। राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांच आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी में प्रोन्नत्ति देने का फैसला लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन डीआईजी को आईजी में प्रोन्नत्त किया जाएगा। डीआईजी रैंक के जिन तीन अफसरों को प्रमोशन के योग्य पाया गया है उनमें एटीएस के डीआईजी विकास वैभव, सारण के डीआईजी विजय वर्मा और सहरसा के डीआईजी सुरेश चौधरी शामिल हैं। वहीं जिन 6 आईजी को एडीजी में प्रोन्नत्ति देने का फैसला लिया गया है उनमें एनएच खान, पारसनाथ, अमित जैन, बच्चू सिंह मीणा और कमलकिशोर सिंह के नाम शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में एडीजी के पद पर पदस्थापित हैं।  प्रोन्नत्ति समिति ने एडीजी शोभा अहोतकर को भी डीजी रैंक में प्रोन्नत्त करने पर अपनी मुहर लगा दी है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन आईपीएस अफसरों के अलावा कई अन्य ऐसे आईपीएस भी हैं जो एसपी रैंक के हैं, उनको भी बहुत जल्द प्रमोशन मिलने वाला है।

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *