बहामास में कहर बरपाने के बाद ‘डोरियन’ ने किया फ्लोरिडा का रुख

0

तूफान की चपेट में आने पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 हजार घर तबाह हुए हैं। फिलहाल तूफान पांचवीं श्रेणी में तब्दील हो गया है।



नई दिल्ली/बहामास, 03 सितम्बर (हि.स.)। कैरेबियाई देश बहामास में तबाही मचाने के बाद ‘डोरियन तूफान’ ने फ्लोरिडया की ओर रुख कर लिया है। तूफान की चपेट में आने पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 हजार घर तबाह हुए हैं। फिलहाल तूफान पांचवीं श्रेणी में तब्दील हो गया है।

बहामास में सोमवार को ‘डोरियन तूफान’ के कारण हवा 297 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी, जिसके चलते राहत एवं बचाव कार्य में लगे कर्मियों को खुद को बचाने के लिए अन्य जगहों का सहारा लेना पड़ा था। बहामास के प्रधानमंत्री ह्यूबर्ट मिनिस ने कहा है कि अबाको द्वीप समूह में तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। ऐसे में अब हमारा ध्यान यहां बचाव कार्य पर है। रॉयल बहामास पुलिस के अनुसार अबाको में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि सरकारी आंकड़ों में एक के मौत की पुष्टि हुई।

अमेरिका के नेशनल हरीकेन सेंटर की ओर से डोरियन तूफान को लेकर अनिश्चितता के बीच दक्षिण पूर्व अमेरिका के राज्यों फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना ने तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यह तूफान तट से दूर रहेगा लेकिन वह किस ओर रुख करेगा यह स्पष्ट नहीं है। विभाग के अनुसार अगर तूफान के रास्ते में थोड़ा भी बदलाव हुआ तो फ्लोरिडा में कहर बरपा सकता है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *