ट्रंप मीडिया पर फिर बरसे, छवि खराब करने का लगाया आरोप

0

फेक न्यूज हमारी अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए वो सब कुछ कर रही है जो कर सकती है।



वाशिंगटन, 16 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को एक बार फिर मीडिया पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज के जरिए उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘’ फेक न्यूज हमारी अर्थव्यवस्था को गिराने के लिए वो सब कुछ कर रही है जो कर सकती है। उन्हें लगता है कि चुनाव में मुझे इससे नुकसान होगा, अब उनके लिए समस्या यह है कि अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत है और हम जल्द ही व्यापार के क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस बात को चीन समेत पूरी दुनिया जानती है।‘’

 उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध चल रहा है। अमेरिका के चीनी वस्तुओं पर चार्ज लगाने के बाद चीन ने जवाबी कदम उठाया है। इससे पहले ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन को यह बताने को कहा कि कैसे किसी देश को विकासशील देश का दर्जा दिया जाता है। इस कदम का मकसद चीन, तुर्की और भारत जैसे देशों को इस व्यवस्था से अलग करना है जिन्हें वैश्विक नियमों के तहत रियायते मिल रही हैं। इतना ही उन्होंने अमेरिकी व्यापार प्रतिपिधियों से वैश्विक का अनुचित लाभ उठाने वाले देशों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने को भी कहा था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *