ट्रम्प ने भारतीय कंपनियों के सीईओ को अमेरिका में दिया निवेश का न्‍योता

0

नई दिल्‍ली, 25 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प ने भारतीय कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ मंगलवार को हुई बैठक में उनसे अमेरिका में निवेश करने की अपील की।

अमेरिकी दूतावास में भारतीय कंपनियों के सीईओ के साथ हुई बैठक के दौरान ट्रम्प ने भारतीय सीईओ से बातचीत के दौरान कहा कि सभी देश मिलकर कोरोना वायरस से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका  में समान लोकतंत्र और समानताएं है। भारतीय कंपनियों के सीईओ से बातचीत करते हुए ट्रम्प ने कहा कि भारत में स्वागत देखकर हैरान हूं। उन्‍होंने नवम्‍बर में अमेरिका में होने वाले चुनाव पर कहा कि मैं दोबारा चुनाव जीतकर आऊंगा। मेरे दोबारा चुनाव जीतने से शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी होगी। इस बैठक में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के सीईओ एवं उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी ट्रम्प से मुखातिब हुए। इससे पहले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साक्षा प्रेस कांफ्रेंस में 3 अरब डॉलर से ज्‍यादा के डिफेंस डील होने का ऐलान और ट्रेड  डील पर सहमति बनने की घोषणा की।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *