विंबलडन से हटे डोमिनिक थीम कलाई की चोट के कारण

0

बार्सिलोना, 25 जून (हि.स.)। विश्व के पांचवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने साल के तीसरे ग्रैंड विंबलडन से अपना नाम वापस ले लिया है। थीम को मंगलवार को मालोरका चैंपियनशिप में मैच के दौरान दाहिनी कलाई में चोट लगी थी।
थीम ने ट्विटर पर लिखा, “मालोरका ओपन में चोट लगने के बाद।मैं बार्सिलोना गया और वहां अपना टेस्ट कराया। दाएं हाथ की कलाई में लगी चोट के कारण मैं अगले कुछ हफ्तों तक टेनिस नहीं खेल सकता। डॉक्टर्स की राय के बाद ही वापसी करूंगा।”
थीम ने आगे लिखा, “डॉक्टर ने जो कहा है मैं वहीं करूंगा ताकि जल्दी से जल्दी रिकवर कर सकूं।उन्होंने मुझसे कहा है कि मुझे कोर्ट से दूर रहना होगा लेकिन मुझे यकीन है कि मैं जल्दी ही वापस करूंगा। मैं अपने कैलेंडर के तीन टूर्नामेंट से नाम वापस ले रहा हूं और इसके लिए माफी मांगता हूं। यह तीनों टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत अहम है। मैं इस मुश्किल समय में आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद कहता हूं। मैं जरूर वापसी करूंगा।”
बता दें कि थीम टोक्यो ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं लेंगे। उनके अलावा राफेल नडाल भी विंबलडन और टोक्यो ओलिंपिक से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *