घरेलू उड़ानें 25 मई से होंगी शुरू: हरदीप पुरी
नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। देशभर में घरेलू विमानों का संचालन 25 मई से होगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कई ट्विट करके बताया कि अभी देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है। हाल ही में सरकार ने सीमित दायरे में रेल सेवा की फिर से शुरुआत की है और अब घरेलू उड़ानें भी सोमवार यानी 25 मई से शुरू होंगी।
हरदीप पुरी ने कहा कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानें शुरू होने की सूचना सभी हवाई अड्डों को दी जा रही है। यात्रियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी किया जा रहा है। हरदीप पुरी ने सभी हवाई अड्डों और हवाई कंपनियों को कहा कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं परिचालन करने के लिए तैयार रहें।