मंगलवार आधी रात के बाद घरेलू उड़ानेंं होंगी बंद

0

नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। भारत में सभी घरेलू उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है, केवल कार्गो-ले जाने वाली उड़ान ही निर्बाध रुप से अपनी सेवा जारी रखेगी। मंगलवार आधी रात के बाद कोई भी घरेलू फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों के मद्देनजर मंगलवार 23:59 बजे से सभी घरेलू उड़ानों को पूर्ण रुप से बंद कर दिया जायेगा। उड्डयन मंत्रालय के आदेश के मुताबिक घरेलू विमानन सेवा देने वाली कंपनियों को 24/3/2020 को 23:59 बजे से पहले अपने गंतव्य पर उतरने के लिए परिचालन की योजना बनानी होगी। यह प्रतिबंध केवल कार्गो-ले जाने वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि भारत में अब तक घरेलू रूट्स पर 40 प्रतिशत विमानें खड़ी कर दी गई हैं। इनमें एअर इंडिया ने अपनी दो तिहाई क्षमता को कम किया है, जिसमें कुल 80 एयरक्रॉफ्ट्स हैं। गो-एयर ने 60 प्रतिशत​ विमानों को खड़ा कर दिया है। इस विमान कंपनी के बेड़े में कुल 54 एयरक्रॉफ्ट्स हैं, जिनमें 30 एयरक्राफ्ट ग्राउंडेड हैं। विस्तारा ने अपने 41 में से 20 एयरक्राफ्ट को ग्राउंड कर दिया है। इन विमान कंपनियों के लिए सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। फिलहाल अधिकतर विमानों को दिल्ली, मुम्बई में पार्क किया गया है। कुछ विमानों को चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता में पार्क किया गया है। हालांकि, एअर इंडिया की अपनी मेंटेनेंस फैसिलिटी है, जहां इन विमानों को पार्किंग खर्च नहीं देना होगा। लेकिन अन्य विमान कंपनियों को ग्रांउडेड प्लेन्स के लिए पार्किंग चार्ज देना होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *