गाजियाबाद : मोदी शुगर मिल को 198 करोड़ रु. का आरसी जारी

0

गाजियाबाद जिले में मोदीनगर स्थित मोदी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 198 करोड़ रुपये बकाया है ।



गाजियाबाद, 23 सितम्बर (हि.स.)। गाजियाबाद के जिला प्रशासन ने सोमवार को मोदीनगर स्थित मोदी शुगर मिल की 198 करोड़ की आरसी ( रिकवरी सर्टिफिकेट ) जारी कर दी है । जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आरसी जारी किये जाने की पुष्टि की है ।
गाजियाबाद जिले में मोदीनगर स्थित मोदी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का लगभग 198 करोड़ रुपये बकाया है । जिला प्रशासन भुगतान को लेकर मिल प्रबंधकों को कई बार नोटिस जारी कर चुका है। अनेक बार किसान भी बकाया भुगतान को लेकर आंदोलन कर चुके हैं लेकिन किसानों का भुगतान नहीं किया गया। किसानों का मिल पर 2018-19 पेराई सत्र का बकाया है । इसके अलावा 13.78 करोड़ रुपये का ब्याज भी बकाया है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कई बार कंपनी को नोटिस दिए गए थे लेकिन भुगतान नहीं किया गया । इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया और रिकवरी नोटिस भी जारी किए गए हैं। अगर कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया तो मिल मालिकों की सम्पत्ति की कुर्की करवाई जाएगी ।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *