योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

0

बुधवार का दिन उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए बडी खुशखबरी लेकर आया । योगी सरकार ने करीब 8 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए दिवाली गिफ्ट यानि बोनस देने की घोषणा कर दी । इनमें सरकारी विभागों के अलावा नगर निकाय और जिला पंचायतों में काम कर रहे कर्मचारी भी शामिल हैं । बोनस की राशि 30 अक्टूबर को वेतन के साथ ही बैंक अकाउंट में चली जाएगी । राज्य सरकार ने दिवाली से पहले कर्मचारियों को सैलरी देने की घोषणा की थी ताकि लोग अपने परिवार के साथ उल्लासपूर्ण माहौल में त्यौहार मना सकें । दिवाली 31 अक्टूबर को है इसलिए इस महीने 30 अक्टूबर को ही वेतन मिल जाएगा । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से भी सरकार के इस फैसले की जानकारी दी गई है।  मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा कि , प्रदेश के समस्त पूर्णकालिक अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों,  राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं,  स्थानीय निकायों,  जिला पंचायतों और राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित अधिष्ठान के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को वर्ष 2023-2024 के लिए बोनस प्रदान करने का सहर्ष निर्णय लिया है.

पुरानी पेंशन योजना के तहत आने वाले कर्मचारियों और नई पेंशन योजना के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए बोनस का प्रावधान अलग अलग है । नई पेंशन स्कीम के  अन्तर्गत आने वाले कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में करीब सात हजार रुपये सीधे आ जाते हैं जबकि पुरानी पेंशन स्कीम के तहत आने वाले कर्मचारियों के बैंक खाते में  अट्ठारह सौ रुपये आते हैं । बोनस का बचा हुआ करीब पांच हजार एक सौ रुपया उनके जीपीएफ अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.

हाल ही में दिवाली से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का एलान किया था । केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के साथ साथ किसानों को भी तोहफा देते हुए रबी फसलों की एमएसपी बढाने का एलान किया था । 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *