सोशल मीडिया पर मची दीपावली की धूम, रात भर जगमग होता रहा गंगा घाट

0

बेगूसराय, 04 नवंबर (हि.स.)। हर ओर दीपावली की धूम मची हुई है, पटाखे कम फूट रहे हैं, लेकिन उसकी गूंज लगातार जारी है। लोग हर्षोल्लास के साथ ज्योति का पर्व मना रहे हैं। डिजिटल होते दौर में हर ओर, तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामना देने का सिलसिला लगातार जारी है। सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। लोग फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह एवं राज्यसभा सदस्य प्रो. राकेश सिन्हा ने भी सुबह-सुबह फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को दीपावली की बधाई दी है। गिरिराज सिंह ने सभी देशभक्तों को दीपावली की बधाई दिया है। , प्रो. राकेश सिन्हा ने सभी के घर में आनंद और प्रकाश होने की कामना किया है। भाजपा मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक विधायक कुंदन कुमार सोशल मीडिया केे माध्यम शुभकामना देते हुए शहीदोंं के नाम एक दीया जलाने की अपील किया है।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के उत्सवी माहौल के बीच अदम्य साहस व सर्वस्व समर्पण के प्रतिमान शहीद ऋषि कुमार की याद में एक दीया प्रज्ज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। राष्ट्र को जीवन देने वाले वीर योद्धा की याद में हमसब दीया जलाकर उनकी स्मृतिओं को फिजाओं में अमरत्व प्रदान करेंगे। यूं तो दीपावली ही नहीं, किसी भी पर्व त्योहार के अवसर पर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला लंबे समय से चलता रहा है। पहले के जमाने में लोग पोस्टकार्ड के माध्यम से बधाई संदेश भेजते थे लेकिन अब लगातार डिजिटल हो रहे भारत और कोरोना संक्रमण के बाद समाजिक समाजिक दूरी रखने के ख्याल से अन्य वर्षो की तुलना में इस वर्ष अधिक से अधिक लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ही शुभकामना दे रहे हैं। दूसरी ओर छोटी दीपावली के अवसर पर बुधवार की पूरी रात सिमरिया गंगा घाट दीपों से जगमग होता रहा। रात में नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा उत्सव मनाया गया, जिसमें गंगा किनारे आरती के बाद पांच हजार से अधिक दीप जलाए गए। इस कार्यक्रम में डीडीसी, नमामि गंगे के अधिकारी एवं तमाम संत-महात्माओं के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विधान पार्षद सर्वेश कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पूरे देश, बिहार प्रदेश, मिथिला क्षेत्र की मंगलकामना, सिमरिया में माता जानकी पौरी का निर्माण, शिक्षा की समृद्धि, धन-धान्य से परिपूर्ण समाज की कामना के साथ गंगा उत्सव बनाया गया है। दूसरी ओर सिमरिया घाट पर तैनात गंगा प्रहरी अनिल कुमार, मनीष, अमर, दिवाकर, जाटो सहित सैकड़ों लोगों ने गंगा उत्सव मनाया। फिलहाल हर ओर दीप उत्सव की धूम मची हुई है, सोशल मीडिया से लेकर धरातल तक रंग बिरंगी दीपमाला के साथ बल्बों की लड़ी दिख रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *