दीपावली और छठ पूजा के लिए १० हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

0

फेस्टिव सीजन की शुरुआत से पहले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है. भारतीय रेल ने इन्हे बड़ी सौगात दी है. दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने दस हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. ये फैसला त्यौहार के मौके पर अपने-अपने घर जाने वाले लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए लिया गया है.

स्पेशल ट्रेनों को चलाने के साथ-साथ रेलवे ने सौ से अधिक ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या भी बढ़ाने की घोषणा की है. रेलवे के इस फैसले से करीब एक करोड़ यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की हैं. रेलवे करीब एक सौ आठ ट्रेनों में जनरल कोच बढ़ाने जा रही है, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने का अवसर मिल सके.

उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान बारह हजार पांच सौ स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गई है. पिछले सालों के मुकाबले ये बहुत बड़ी संख्या है. साल दो हजार तेईस और दो हजार चौबीस में पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या चार हजार चार सौ उन्नतीस थी.

स्पेशल ट्रेनें छह अक्टूबर से शुरू होकर सत्रह नवंबर तक चलेगी. ट्रेन एसी स्पेशल होगी, जो आनंद विहार से लखनऊ होते हुए बरौनी पहुंचेंगी. यह सुबह नौ बजे आनंद विहार से चलेगी और अगले दिन सुबह साढे छह बजे बरौनी पहुंचेगी. इस दौरान यह अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा और हाजीपुर में रुकेंगी. ट्रेन में सोलह थर्ड एसी, दो पावर कार समेत अट्ठारह कोच होंगे

दरअसल बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए दीपावली और छठ पूजा से बड़ा कोई पर्व-त्यौहार नहीं है. यही वजह है कि लोगों को बेसब्री से इसका इंतजार रहता है. देश अलग-अलग हिस्से ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे लोग भी बड़ी संख्या में इस समय अपने घर आते हैं. यह एक ऐसा मौका होता है जब लोग अपने-अपने व्यस्त जीवन से वक्त निकाल कर न सिर्फ अपनी परंपरा और संस्कृति से जुड़ते हैं, बल्कि परिजनों और रिश्तेदारों से भी मिलते हैं.

यही कारण है कि इन त्योहारों के दौरान यात्रियों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती है. इसकी वजह से अधिकांश ट्रेनों में दो-तीन महीने पहले से ही टिकट वेटिंग लिस्ट में चली जाती हैं. ट्रेन का टिकट न मिलने की वजह से हजारों लोग अपने घर नहीं जा पाते और मन मसोस कर रह जाते हैं. ऐसे में रेलवे का यह फैसला उनके लिए बड़ी सौगात है.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *