एनएमडीसी ने राहत सामग्री का किया वितरण

0

दंतेवाड़ा, 25 अप्रैल (हि.स.)। जिले के किरंदुल शहर में 18 वार्ड है इनमे से कई वार्डो में मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोग रहते हैं। कोरोना संक्रमणकाल में लॉक डाउन को एक महीना होने से एनएमडीसी सीएसआर नगर की समस्याओं को देखते हुए राहत राशन सामग्री मुहैय्या करवा रही है। जिसमें चावल, आटा, नमक, आलू , प्याज, दाल, तेल, मिर्च, हल्दी, सोयाबीन बड़ी का वितरण किया जा रहा है।
एनएमडीसी के धर्मेंद्र आचार्य सीएसआर महाप्रबंधक व जितेंद्र कुमार प्रबंधक एवं पार्षद अब्दुल हमीद सिद्दीकी की उपस्थिति में शन‍िवार को वार्ड नम्बर 10 में राशन का वितरण किया। एनएमडीसी सीएसआर के धर्मेंद्र आचार्य ने बताया कि किरंदुल के अन्य सभी वार्ड में भी गरीबों को राशन सामग्री वितरण किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *