वित्त राज्य मंत्री ने खारिज की 2 हजार रुपये का नोट बंद होने की अफवाह

0

सोशल मीडिया पर 31 दिसम्बर तक 2 हजार रुपये के नोट के प्रचलन बंद होने को लेकर खबरें आई थी, जिसके बाद सरकार की ओर इसके बारे जानकारी दी गई। 



नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (हि.स.)। सरकार ने दो हजार रुपये के नोट को वापस लेने की खबरों को खारिज किया है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में इस तरह की अफवाहों  को खारिज करते हुए मंगलवार को कहा कि इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।
राज्यसभा में एक सवाल कि भविष्य में 2 हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने की सरकार की योजना है या नहीं, जिसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘नोटबंदी को लेकर अब एक और चिंता सामने आई है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।‘
दरअसल सोशल मीडिया पर 31 दिसम्बर तक 2 हजार रुपये के नोट के प्रचलन बंद होने को लेकर खबरें आई थी, जिसके बाद सरकार की ओर इसके बारे जानकारी दी गई।  वित्त राज्यमंत्री ने ये साफ किया है कि सरकार का 2 हजार रुपये के नोट को बंद करने का कोई इरादा नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने 8 नवंबर, 2016 को 1 हजार रुपये और 500 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया था। अनुराग ठाकुर ने सदन को बताया कि नोटबंदी का मकसद काले धन को खत्म करना, जाली नोटों को प्रचलन से बाहर करना, आतंकवाद और नक्सलियों को फंडिंग रोकना था। इसके अलावा सरकार का लक्ष्य भारत को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाना है, ताकि देश में ऑनलाइन पेमेंट डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिले।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *