मुंबई, 06 जून (हि स)। दीपिका पादुकोण की बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी हो गई है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर फिल्म की आखिरी दिन की तस्वीरें पोस्ट करते हुए भावपूर्ण अंदाज में लिखा कि उनके कैरिअर की सबसे स्पेशल फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बन रही है। फिल्म में दीपिका ने ये भूमिका निभाई है। उनके साथ विक्रांत मैसे है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली तथा आसपास हुई है। फिल्म को अगले साल दस जनवरी को रिलीज किया जाएगा। दीपिका पिछले साल रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में आई थी, जो काफी समय तक विवादों में घिरी रही थी। इसके बाद दीपिका ने खुद फिल्म निर्माण में कदम रखने का फैसला किया और अपनी प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म के लिए इस कहानी का चयन किया। मेघना गुलजार के साथ दीपिका पादुकोण ने पहली बार काम किया है। मेघना गुलजार की पिछली फिल्म राजी थी, जिसमें आलिया भट्ट ने मेहमान भूमिका निभाई थी। छपाक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि दीपिका के पतिदेव रणवीर सिंह इस फिल्म में मेहमान भूमिका में नजर आएंगे, हालांकि इस मामले को लेकर फिल्म की यूनिट स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बोल रही है। सूत्रों के हवाले से रणवीर सिंह के मेहमान रोल की बात चर्चा में आई है। रणवीर सिंह इन दिनों लंदन में हैं, जहां उनकी नई फिल्म 83 की शूटिंग शुरु हुई है। कबीर खान के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 1983 में पहली बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर आधारित है, जिसमें कप्तान कपिलदेव की भूमिका रणवीर सिंह निभा रहे हैं।