पश्चिम बंगाल: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल को दी हिंसक बर्ताव पर पलटवार की चेतावनी

0

कोलकाता, 26 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को हिंसक बर्ताव पर पलटवार की चेतावनी दी है। शनिवार को दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान घोष ने कहा कि अगर सत्तारूढ़ पार्टी के लोग हिंसा करते रहेंगे तो उन पर पलटवार किया जाएगा।

घोष ने कहा, “जिस दिन हम लोग पिटाई शुरू करेंगे, उस रोज बैंडेज के लिए कोई जगह नहीं होगी। अस्पताल का बिस्तर भी नहीं मिलेगा। आपको बाहर बिस्तर लगाना होगा।”

बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी महत्वाकांक्षी परियोजना को लागू नहीं करने के ममता सरकार के फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए घोष ने कहा, “हम सरकारी सेवाओं को सीधे आम आदमी तक पहुंचाना चाहते हैं लेकिन तृणमूल के दलाल नेता और कार्यकर्ता इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं।”

दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस और वर्तमान राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी की टूट पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि राज्य में बुआ-भतीजे ( मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी) का शासन जारी नहीं रहेगा।” इस अवसर पर दक्षिण 24 परगना के पूर्व जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण दत्ता, सह-अध्यक्ष बसंत सेठिया और अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *