भोपाल: जहरीली शराब पर सियासत तेज, दिग्गी ने मांगा आबकारी मंत्री से इस्तीफा

0

भोपाल, 28 जुलाई (हि.स.)। मंदसौर जिले के खकराई गांव में जहरीली शराब पीने से मौत हुई मौतों पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस इस मामले में लगातार आक्रामक बनी हुई है। अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने इस मामले को लेकर आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा से इस्तीफा मांगा है।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा से इस्तीफे की मांग की है। बुधवार को दिग्विजयसिंह ने ट्वीट कर कहा कि अवैध शराब का धंधा पुलिस और आबकारी विभाग के संरक्षण में चलता है और करोड़ों की रिश्वत प्रति माह वसूली जाती है। क्या आबकारी मंत्री जी को अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध शराब के धंधे की जानकारी नहीं थी? क्या यह संभव है? क्या मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?

इससे पहले एक और ट्वीट में दिग्विजयसिंह ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब का धंधा बहुत जोरों से चल रहा है। जनवरी 2021 में नूराबाद थाना मुरैना में 26 लोगों की जान गई। अब स्वयं आबकारी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ में 11 लोगों की मौत का समाचार है। दिग्विजय से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मामले में सरकार को घरते हुए जहरीली शराब पीने से मौतों के आंकड़े बढ़ने और आंकड़ों को छिपाने के आरोप लगाए थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *