कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में स्थानीय आतंकियों की संख्या बढ़ी : डीआईजी

0

श्रीनगर, 22 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर घाटी में उत्तरी रेंज के डीआईजी सुलेमान चौधरी ने शनिवार को कहा है कि 19 स्थानीय आतंकी अभी कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन आतंकियों की दबिश के लिए लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में स्थानीय आतंकियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इन आतंकी संगठनों में एकदम युवा शामिल हो रहे हैं। डीआईजी सुलेमान चौधरी ने कहा है कि सूचना तंत्र को मजबूत कर दिया गया है। जो राष्ट्रविरोधी तत्व उत्तरी क्षेत्र में युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी धर-पकड़ के लिए भी योजना बनाई गई है।

चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन के स्थानीय आतंकी जुनैद मंजूर से की गई पूछताछ में यह बात सामने आई है। जुनैद के बरामुला जिले के टापर इलाके में छिपे होने की सूचना शुक्रवार को प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त नाका लगाकर तलाशी अभियान शुरू किया और आतंकी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक चीनी पिस्तौल, 30 जिंदा राउंड और अन्य गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

चौधरी सुलेमान ने बताया कि जुनैद से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि उत्तरी कश्मीर में बड़ी संख्या में युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए हैं। जुनैद से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आगे की पूछताछ में कई और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *