अनुशासनात्मक कार्रवाई संबंधी नोटिस प. बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव के खिलाफ

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। केंद्रीय कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय को नया कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने बंदोपाध्याय से कहा है कि वह 30 दिन के अंदर अपना पक्ष बताएं कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कानूनी कार्रवाई क्यों न की जाए।

डीओपीटी ने सोमवार को कहा कि यदि उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो विभाग एकतरफा रूप से उनके खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरु करेगा। डीओपीटी ने कहा कि उनके खिलाफ अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आए तूफान के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन राज्यों के दौरे पर गए थे। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण के साथ ही राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। ओडिशा के मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इस बैठक में शामिल थे, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में कुछ ही देर के लिए आई थीं।

पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्य सचिव भी मुख्यमंत्री के साथ देर से बैठक में पहुंचे थे और कुछ ही समय बाद बनर्जी के साथ बैठक से उठकर चले गए थे। केंद्र सरकार ने उनके इस आचरण को गंभीरता से लिया था तथा उन्हें दिल्ली वापस आने का आदेश दिया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *