नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आतंकियों को आर्थिक मदद करने के आरोपित मोहम्मद आरिफ गुलाम बशीर धरमपुरिया को पांच दिनों की एनआईए हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने धरमपुरिया को बीते दिन 12 जून को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था।
धरमपुरिया पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन फलाह-ए-इंसानियत के जरिए आतंकियों को आर्थिक मदद करने का आरोप है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दुबई में छिपकर रह रहा था।
धरमपुरिया गुजरात के वलसाड का रहने वाला है। एनआईए ने धरमपुरिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। फलाह-ए-इंसानियत की ओर से आतंकियों को आर्थिक मदद करने के मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है।