जज की मौत का मामला : जल्द ही धनबाद पहुंचेगी सीबीआई, गुत्थी सुलझाने में लगी एसआईटी
धनबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखण्ड सरकार और केंद्र सरकार की अधिसूचना पर बुधवार को धनबाद के जज उत्तम आंनद की मौत का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही धनबाद पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर सकती है। हालांकि, अभी तक मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम पूरी शक्ति के साथ गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने आज बताया कि अभी तक इस मामले को सीबीआई ने अपने हाथ में नहीं लिया है। अभी मामले की जांच एसआईटी ही कर रही है। इस मामले में सीबीआई द्वारा मामला दर्ज कर लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जब भी दूसरी एजेंसी (सीबीआई) मामले को अपने हाथ में लेना चाहे, वो ले सकती है लेकिन फिलहाल अभी तक मामले के सभी पहलुओं पर एसआईटी ही जांच कर रही है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसआईटी ने इस मामले में गुजरात एसएसएल, क्राइम साइक्लोजिकल प्रोफाइलिंग जैसे कई एजेंसी को इन्वॉल्व किया है, जिनसे इस मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। पूरे मामले में एक्सपर्ट एनालिसिस के आधार पर इसका पटाक्षेप किया जाएगा।