धनंजय सिंह के क्षेत्ररक्षण में उतरी पत्नी, चुनावी माहौल गरमाया
जौनपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व सांसद धनंजय सिंह मल्हनी महासंग्राम के मैदान में उतर गये हैं। दो चुनावों से मिल रही हार को इस बार जीत में बदलने के लिए उनक पत्नी शशिकला ने भी मोर्चा सम्भाल लिया है। दक्षिण भारतीय होने के बाद भी वे पूर्वाचंल की महिलाओं की तरह सिर पर पल्लू डालकर मतदाताओं से पति की जीत का आशीर्वाद मांग रही हैं। सुबह से शाम तक चिलचिलाती धूप में शशिकला गांव-गिराव में जाकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। आज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही उनकी एक फोटो ने विरोधी खेमें में हलचल पैदा कर दी है। इस तस्वीर में एक गांव में युवाओ के संग शशिकला क्रिकेट खेलती नजर आ रही हैं।
मल्हनी विधानसभा उप चुनाव के लिए 9 से 16 अक्टूबर तक नामांकन होना है। तीन नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवम्बर को नतीजे आएंगे। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने लकी यादव को मैदान में उतारा है तो बीएसपी ने जेपी दुबे को टिकट दिया है। भाजपा और कांग्रेस ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने 50 हजारी वोट बैंक के सहारे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे है। लगातार दो हार मिलने के बाद इस चुनाव में उन्होंने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। दो दिन से उनकी पत्नी शशिकला धनंजय सिंह भी धुंवाधार चुनाव प्रचार कर रही हैं।
शशिकला एक साधरण महिला की तरह गांव-घर में जाकर बुजुर्गों का पैर छूकर आशीर्वाद मांगती हैं। इस दरम्यान कई लोग बहू को खुलकर आशीर्वाद देते हुए धनंजय सिंह के पक्ष में वोट देने का एलान कर रहे हैं। हालांकि अभी किस पार्टी से धनंजय सिंह चुनाव लड़ेंगे, ये निश्चित नहीं है।फिर भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उनके समर्थकों द्वारा परचा खरीदा गया है।जिसके बाद से राजनीतिक दलों में हलचल मची हुई है।